जयपुर पुलिस ने अभय सिंह उर्फ IIT बाबा को हिरासत में लिया
BreakingNews: जयपुर पुलिस ने अभय सिंह उर्फ IIT बाबा को हिरासत में लिया, जानकारी के मुताबिक सोशल मीडिया पर बाबा ने अपनी जान देने की दी थी धमकी, इसके बाद शिप्रा पथ थाना पुलिस ने क्लासिक होटल से बाबा को हिरासत में लिया, बाबा के पास से गांजा भी किया गया बरामद, NDPS एक्ट में हो सकती है कार्रवाई।