Posts

Showing posts from January, 2025

1857वें प्रथम स्वाधीनता संग्राम के अमर सेनानी राणा बेनी माधव की अश्वरोही आदमकद प्रतिमा के अनावरण की तैयारी शुरू

Image
रिपोर्ट- सन्दीप मिश्रा  रायबरेली। 1857 वें क्रांति स्वाधीनता संग्राम के अमर सेनानी राना बेनी माधव सिंह की अश्वरोही आदमकद प्रतिमा के अनावरण की तैयारी युद्ध स्तर पर शुरू है। जगतपुर के शंकरपुर इंटर कॉलेज राना पार्क में गुरुवार को दोपहर में राना बेनी माधव सिंह स्मारक समिति शंकरपुर की अति आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक में समिति के अध्यक्ष हरिचन्द्र बहादुर सिंह, संयोजक प्रो डॉ आजेंद्र प्रताप सिंह एवं संरक्षक बुधेंद्र बहादुर सिंह ने कार्यक्रम में आए हुए समिति के पदाधिकारियों, सदस्यों के साथ सर्वसम्मति के साथ महत्वपूर्ण निर्णय लिए।इस अवसर पर प्रोफेसर एवं साहित्यकार साहित्य के मर्मज्ञ एवं डिग्री कॉलेज के प्रोफेसर बालेंद्र सिंह यादव ने कहा कि शंकरपुर में राना की अश्वरोही आदमकद प्रतिमा का अनावरण यह स्वर्णिम दिन होगा जो इतिहास के पन्नों में लिखा जाएगा। राना के गौरवशाली इतिहास को जानने के लिए सारे मापदंड तय हो रहे हैं। बताते चलें कि रानी लक्ष्मी बाई के ऐतिहासिक बालेंद्र सिंह यादव बुंदेलखंड में प्रख्यात हैं।  समिति पदाधिकारियो ने राना की कुलदेवी आदिशक्ति जगत जननी मां दुर्गा के...

तहरीर देने के बाद भी कोई कारवाई नही, न्याय के लिए दर-दर भटक रहे परिजन, शटरिंग के दौरान घायल युवक की मौत के बाद परिजनों का गंभीर आरोप

Image
महराजगंज: पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के सेमरहनी गांव के विद्यालय में शटरिंग का काम कर रहा युवक अचानक गिर गया। नीचे गिरने से युवक के सिर में गंभीर चोट लग गई। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस मामले में परिजनों ने स्थानीय थाने पर ठेकेदार व कुछ लोगों पर कारवाई को लेकर तहरीर दिया लेकिन पंद्रह दिन बीत जाने पर भी कोई कारवाई नहीं होने से परिजन न्याय के लिए दर-दर भटक रहे हैं।  जानकारी के अनुसार पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के पिपरामौनी निवासी विनोद चौधरी ने आरोप लगाया है कि उनके साले दुर्गेश चौधरी जो सैलदह उर्फ कवलदह के निवासी थे। गत 12 जनवरी को ठेकेदार के साइट पर सेमरहनी गांव में विद्यालय में शटरिंग का कार्य करने गए। उसी दौरान उनके सिर में चोट लग गई। 👉वीडियो देखें..... जिसके बाद आनन-फानन में ठेकेदार द्वारा एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया। इलाज के बाद ठेकेदार ने उसको रात में अचेत हालत में घर पर छोड़ दिया। अगले दिन घायल युवक दुर्गेश चौधरी की मौत हो गई। मामले में परिजनों ने इलाज में लापरवाही बरतने का भी आरोप लगाया है और स्थानीय थान...