1857वें प्रथम स्वाधीनता संग्राम के अमर सेनानी राणा बेनी माधव की अश्वरोही आदमकद प्रतिमा के अनावरण की तैयारी शुरू
रिपोर्ट- सन्दीप मिश्रा रायबरेली। 1857 वें क्रांति स्वाधीनता संग्राम के अमर सेनानी राना बेनी माधव सिंह की अश्वरोही आदमकद प्रतिमा के अनावरण की तैयारी युद्ध स्तर पर शुरू है। जगतपुर के शंकरपुर इंटर कॉलेज राना पार्क में गुरुवार को दोपहर में राना बेनी माधव सिंह स्मारक समिति शंकरपुर की अति आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक में समिति के अध्यक्ष हरिचन्द्र बहादुर सिंह, संयोजक प्रो डॉ आजेंद्र प्रताप सिंह एवं संरक्षक बुधेंद्र बहादुर सिंह ने कार्यक्रम में आए हुए समिति के पदाधिकारियों, सदस्यों के साथ सर्वसम्मति के साथ महत्वपूर्ण निर्णय लिए।इस अवसर पर प्रोफेसर एवं साहित्यकार साहित्य के मर्मज्ञ एवं डिग्री कॉलेज के प्रोफेसर बालेंद्र सिंह यादव ने कहा कि शंकरपुर में राना की अश्वरोही आदमकद प्रतिमा का अनावरण यह स्वर्णिम दिन होगा जो इतिहास के पन्नों में लिखा जाएगा। राना के गौरवशाली इतिहास को जानने के लिए सारे मापदंड तय हो रहे हैं। बताते चलें कि रानी लक्ष्मी बाई के ऐतिहासिक बालेंद्र सिंह यादव बुंदेलखंड में प्रख्यात हैं। समिति पदाधिकारियो ने राना की कुलदेवी आदिशक्ति जगत जननी मां दुर्गा के...