1857वें प्रथम स्वाधीनता संग्राम के अमर सेनानी राणा बेनी माधव की अश्वरोही आदमकद प्रतिमा के अनावरण की तैयारी शुरू

रिपोर्ट- सन्दीप मिश्रा

 रायबरेली। 1857 वें क्रांति स्वाधीनता संग्राम के अमर सेनानी राना बेनी माधव सिंह की अश्वरोही आदमकद प्रतिमा के अनावरण की तैयारी युद्ध स्तर पर शुरू है। जगतपुर के शंकरपुर इंटर कॉलेज राना पार्क में गुरुवार को दोपहर में राना बेनी माधव सिंह स्मारक समिति शंकरपुर की अति आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक में समिति के अध्यक्ष हरिचन्द्र बहादुर सिंह, संयोजक प्रो डॉ आजेंद्र प्रताप सिंह एवं संरक्षक बुधेंद्र बहादुर सिंह ने कार्यक्रम में आए हुए समिति के पदाधिकारियों, सदस्यों के साथ सर्वसम्मति के साथ महत्वपूर्ण निर्णय लिए।इस अवसर पर प्रोफेसर एवं साहित्यकार साहित्य के मर्मज्ञ एवं डिग्री कॉलेज के प्रोफेसर बालेंद्र सिंह यादव ने कहा कि शंकरपुर में राना की अश्वरोही आदमकद प्रतिमा का अनावरण यह स्वर्णिम दिन होगा जो इतिहास के पन्नों में लिखा जाएगा। राना के गौरवशाली इतिहास को जानने के लिए सारे मापदंड तय हो रहे हैं। बताते चलें कि रानी लक्ष्मी बाई के ऐतिहासिक बालेंद्र सिंह यादव बुंदेलखंड में प्रख्यात हैं।
 समिति पदाधिकारियो ने राना की कुलदेवी आदिशक्ति जगत जननी मां दुर्गा के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। सभी सदस्यों ने मां जगदंबा के जयकारे लगाए। भारत माता के सच्चे सपूत रणबांकुरे राना बेनी माधव सिंह अमर रहे के गगनभेदी उद्घोष किया। देशभक्ति का जोश सभी लोगों में साफ झलक रहा था। संयोजक डॉ आजेंद्र प्रताप सिंह ने प्रतिमा अनावरण संबंधी तैयारियो की विस्तृत रूप से सभी ने चर्चा की। समिति अध्यक्ष हरिचन्द्र बहादुर सिंह ने इस महत्वपूर्ण बैठक में सभी के विचार जाने और अपने विचार साझा किए। समिति के संरक्षक बुधेंद्र बहादुर सिंह, समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम अकबाल बहादुर सिंह, समिति के मुख्यकर्ताधर्ता राजकुमार सिंह,शिक्षक नेता अरुण कुमार त्रिपाठी, दिलीप द्विवेदी, बद्री विशाल द्विवेदी, जेपी सिंह, पूर्णेंदु सिंह राजू चौहान ने अपने विचार व्यक्त किए। बैठक के बाद समिति के सदस्यों ने राना के गांव उन्डवा जाकर प्राचीन शिव मंदिर में माथा टेका, दर्शन कर आशीर्वाद लिया।
 इस मौके पर बीपी सिंह, मनीष श्रीवास्तव एडवोकेट, शिव कमल सिंह,अमरनाथ, धीरज, विजय करन, देवेंद्र ,अजीत, शारदा, धीरज, शिव शंकर, समर बहादुर, हारून सिद्दीकी, विश्वनाथ, राधेश्याम पाल, राकेश, सहित क्षेत्र के सम्मानित लोग उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

रानी बंदरिया की अजब गजब कारनामे देखिए, इंसानों की तरह करती है घर का सारा काम

संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, हत्या या आत्महत्या ?

देवरिया से तस्करी कर बिहार ले जा रहे 61 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ 5 लोग गिरफ्तार, कार और दो बाइक बरामद