वकील और पुलिस के बीच विवाद,लगा मजमा
लोकेशन- रायबरेली
रिपोर्ट- सन्दीप मिश्रा
जनपद में पुलिस के चमड़े के बूट से वक़ील के पैरों में मारने से आक्रोशित हुआ वक़ील सुपरमार्केट में बीच सड़क हुई घटना लोगों का लगा मजमा कार को बैक करते समय वकील की स्कूटी में टक्कर के बाद शुरू हुआ था विवाद । इसी मामले में अधिवक्ता का कहना था की पुलिस कर्मियों ने उन्हें अपने जूते से उसके पैरो पर मारा । वकील और पुलिस के बीच विवाद में लोगो का मजमा लग गया।
Comments
Post a Comment