मुस्लिम महिला ने पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की आस, जानिए क्या है पूरा मामला
रिपोर्ट- संदीप मिश्रा
रायबरेली: एक विवाहिता मुस्लिम महिला का मामला प्रकाश में आया जहां वह इंसाफ के लिए दर दर के ठोकरें खा रही है वहीं अब उसने पुलिस अधीक्षक रायबरेली से न्याय की गुहार लगाई है । पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को दिये प्रार्थना पत्र में निशा पुत्री खलील अहमद, पत्नी अज़ीम अली निवासिनी पूरे सोहबत अमांवा थाना मिल एरिया रायबरेली ने बताया है की उसका और उसके पति का आपसी विवाद चल रहा है। जबकि उसके पति 20 जनवरी 2025.को अपहरण करने की नीयत से दो गाड़ियों में अपने गुंडो समस्त निवासीगण केचरी बड़ा गांव थाना रसूलाबाद जिला कानपुर देहात जो सभी असलहा व धारदार हथियार से लैस होकर उसको जबरन अपनी गाड़ी पर बिठाकर अपहरण का प्रयास किया। उनका प्रयास कानपुर देहात ले जाने का था लेकिन उसने जब शोर मचाया तो उसके परिवारजन व अन्य गांव के लोग आ गए जिन्होंने उसकी जान बचाने का प्रयास किया। जिस पर अनीश अहमद पुत्र इस्लाम अली ने कट्टे से फायर कर दिया जिससे गांव में दहशत का माहौल फैल गई। लेकिन उसकी रिपोर्ट अभी तक थाने की पुलिस ने नही दर्ज की।
Comments
Post a Comment