Posts

Showing posts from February, 2025

महाशिवरात्रि तैयारी पर जिला प्रशासन ने कसी कमर

Image
रिपोर्ट- सन्दीप मिश्रा रायबरेली: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर  व पुलिस अधीक्षक दो यशवीर सिंह ने  महाशिवरात्रि के दृष्टिगत भवरेश्वर मन्दिर सुदौली का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को मन्दिर परिसर,उसके आस-पास साफ-सफाई, पार्किंग, प्रकाश,सुरक्षा व यातायात प्रबंधन की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।

सपा के बागी विधायक वर्तमान भाजपा नेता मनोज पांडेय द्वारा जमीन हड़पने का लगा आरोप, कांग्रेस नेता अतुल सिंह ने की निंदा

Image
रिपोर्ट- सन्दीप मिश्रा रायबरेली। कांग्रेस के प्रदेश सचिव एवं पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अतुल सिंह ने दलित व पिछडा समाज की जमीन विधायक मनोज पाण्डेय द्वारा कब्ज़ा करने पर प्रतिक्रिया करते हुए कहा कि विधायक मनोज कुमार पाण्डेय द्वारा दलित व पिछड़े समाज की जमीन कब्ज़ा करने का जो मामला संज्ञान में आया है,उसकी मैं कड़े शब्दों में निंदा करता हूँ!पीड़ित अजीत पटेल व अमृत लाल दोनों जगतपुर ब्लॉक के रहने वाले है ये दोनों परिवार धरना दे रहे है लेकिन इनकी कोई सुनने वाला न्ही है।मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से अपील करता हूँ कि दलित एवं पिछड़े समाज की जमीन का जो मामला संज्ञान में आया है इसकी जांच कराई जाये एवं दोषियों पर कड़ी कार्यवाही हो!श्री सिंह ने कहा पीड़ित परिवार के साथ हम सब खड़े हैं,राहुल गाँधी जी पूरे देश में दलित एवं पिछड़े वर्ग के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं!पीड़ित परिवार की हर संभव मदद की जाएगी,गरीबों की जमीनों पर किसी भी कीमत पर विधायक को कब्ज़ा करने नहीं दिया जायेगा।

अजब प्रदेश की गजब पुलिस बैतूल जिले के एक युवक को सीएम हेल्प लाइन पर पुलिस से चरित्र प्रमाण पत्र मांगना हुआ गुनाह

Image
  मध्यप्रदेश - महाराष्ट्र की सीमा से लगे आदिवासी बाहुल्य बैतूल जिले के आठनेर थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम पाढ़ुर्णा के कुंबी समाज के एक बेरोजगार युवक रूपेश देशमुख ने अपने चरित्र प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया था, लेकिन पुलिस ने इसे समय पर जारी नहीं किया। इस  देरी से तंग आकर रूपेश देशमुख ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई। हालांकि, पुलिस ने बाद में चरित्र प्रमाण पत्र तो जारी किया, लेकिन उसमें एक आपत्तिजनक टिप्पणी जोड़ दी। प्रमाण पत्र में लाल स्याही से लिखा दिया कि आवेदक सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करने का आदी है। यह टिप्पणी न केवल नियमों का उल्लंघन है, बल्कि आम नागरिकों के अधिकारों पर भी सवाल खड़ा करती है। यह प्रमाण पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो जाने के बाद आठनेर पुलिस थाना प्रभारी सुश्री बबीता धुर्वे को अभयदान देते हुए आठनेर पुलिस थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक बलराम सरेयाम और आरक्षक विप्लव मरासे को निलंबित कर दिया गया। इस पूरे मामले में जहां एक ओर जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर तीखी आलोचना के बाद पुलिस की जग हसाई होने के बाद पीडि़त युवक का प्रमाण पत्र बदला गया है...

कौन है पर्दे के पीछे का हीरो नम्बर वन आदिवासी बाहुल्य बैतूल जिले में रातो रात नहीं ऊग गए अफीम के पौधे

Image
बैतूल से रामकिशोर पंवार की रिपोर्ट  बैतूल,सतपुड़ाचल में बसे मध्यप्रदेश - महाराष्ट्र का सीमावर्ती आदिवासी बाहुल्य बैतूल जिला अपने देशी महुआ और उसकी पहली धार की हाथ भटट्ी की शराब के लिए जाना जाता था। थोड़ी पहचान मिली जब दूर परदेश में बैतूल के महुआ के फलो से बनी काफी - चाय - पेय प्रदार्थ को लेकर गोरे अग्रेंजो में उत्सुकता देखने को मिली। बीते कुछ महीनो से बैतूल जिला नशा के कारोबार का केन्द्र बनते जा रहा था। जिले में छत्तिसगढ़ से बड़े पैमाने पर आने वाला गांजा की खपत के बाद अचानक जिले में अफीम की खेती का भाड़ा फूटना सबसे बड़ा चौकान्ने वाला घटनाक्रम है। पूर्व पुलिस कप्तान सुश्री सिमला प्रसाद ने जिले में राजस्थान से जुड़े एक नेटवर्क को ध्वस्त किया था लेकिन इस बार तो जिले के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के खेतो में गंाजा के पौधो की जगह अफीम के डोडे दिखाई पडऩे लगे है। कोई यह कहे कि अब जाकर खबर लगी तो वह सरासर झूठ का सहारा ले रहा है क्योकि रातो रात खेतो में अफीम के पौधो नहीं ऊग जाते है..? कोई माने या न माने लेकिन सच्चाई कहीं न कहीं जिले की पुलिस छुपाने का प्रयास...

मुस्लिम महिला ने पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की आस, जानिए क्या है पूरा मामला

Image
रिपोर्ट- संदीप मिश्रा  रायबरेली: एक विवाहिता मुस्लिम महिला का मामला प्रकाश में आया जहां वह इंसाफ के लिए दर दर के ठोकरें खा रही है वहीं अब उसने पुलिस अधीक्षक रायबरेली से न्याय की गुहार लगाई है ।  पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को दिये प्रार्थना पत्र में निशा पुत्री खलील अहमद, पत्नी अज़ीम अली निवासिनी पूरे सोहबत अमांवा थाना मिल एरिया रायबरेली ने बताया है की उसका और उसके पति का आपसी विवाद चल रहा है। जबकि उसके पति 20 जनवरी 2025.को अपहरण करने की नीयत से दो गाड़ियों में अपने गुंडो समस्त निवासीगण केचरी बड़ा गांव थाना रसूलाबाद जिला कानपुर देहात जो सभी असलहा व धारदार हथियार से लैस होकर  उसको जबरन अपनी गाड़ी पर बिठाकर अपहरण का प्रयास किया। उनका प्रयास कानपुर देहात ले जाने का था लेकिन उसने जब  शोर मचाया तो उसके परिवारजन व अन्य गांव के लोग आ गए जिन्होंने उसकी जान बचाने का प्रयास किया। जिस पर  अनीश अहमद पुत्र इस्लाम अली ने कट्टे से फायर कर दिया जिससे गांव में दहशत का माहौल फैल गई। लेकिन उसकी रिपोर्ट अभी तक थाने की पुलिस ने नही दर्ज की। https://x.com/_primemedia/status/...